Affiliate Marketing क्या होता है? और इससे पैसा कैसे कमाए ?
आपके मन में बहुत से ऐसे doubt रहते होंगे की Affiliate Marketing क्या है कैसे काम करता है इससे पैसे कैसे कमाए। आज कल कप्यूटर ऑनलाइन का जमाना है जहा हर कोई ऑनलाइन सरे काम कर रहा है। ऑनलइन शॉपिंग आज के समय में trend कर रहा है हर कोई ऑनलाइन shopping कर रहा है।
आज में आप लोग को बताऊंगा की आप affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए। आपको इस ब्लॉग के बाद सरे doubt ख़त्म हो जायेंगे।
Affiliate Marketing क्या है?(What is Affiliate Marketing in hindi?)
Affiliate Marketing के जरिये आप अपने blog या YouTube channel पर किसी कंपनी के product की बिक्री करके कमीशन ले सकते है। आप अगर Affiliate Marketing में आना चाहते है तो उसके लिए आपके पास एक Blog या YouTube होना चाहिए जिसपे कम से कम 5000 visitor हर दिन आये। जिससे की आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। fashion and lifestyle category में आपके ज्यादा कमीशन मिलेगा Electronic category में आपको कम कमीशन मिलेगा।
Affiliate Marketing कैसे काम करता है ? (How Affiliate marketing work?)
Affiliate Marketing का business एक commission based business है। जब हम affiliate account ज्वाइन करते है तो company का banner या link आपके blog या youtube channel पर आ जाता है जिसपर आपके विजिटर click करके product को buy क्र सकते है। जब आपके visitor link पर click करंगे तो वो cpmpany के site पर पहुँच जायेगा। यदि visitor कुछ खरीदता यही या ragister करता है तो आपको brnding का commission मिल जायेगा।
Affiliate marketing से पैसा कैसे कमाए ? (How to earn maoney from affiliate marketing ?)
आज के टाइम में affiliate marketting से बहुत सरे blogger और youtuber जुड़े हुआ है। और अच्छी खासी income कर रहे है। लेकिन आप blog से ज्यादा कमा सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे की affiliate marketing के लिए कोन सी कंपनी ऑफर करती यही ?आज के टाइम में जितने भी ऑनलाइन कपनी है जैसे flipkart ,snapdeal ,amezon ,paytm godaddy etc. फेमस company हैं। इन company के affiliate marketing से जुड़ने के लिए आपको सिर्फ sign up या फिर register करना होगा। और आपको इनके लिंक को अपने blog या youtube पे लगाना होगा.इनमे से कुछ वेबसाइट पे आप फ्री में account बना सकते है।
0 Comments